सामाजिक सरोकार  
       
       
  01.बैंक के अध्यक्ष महोदय द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मातृछाया संस्था को एक फ्रीज दान किया ।
02. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैंक द्वारा बैंक के संस्थापक स्व.श्री राजाभाऊ कुलकर्णी जी की स्मृति में ‘‘शैक्षणिक पुरस्कार
       योजना’’
अंतर्गत बैंक के अंशधारी सदस्यों एवं स्टाफ के मेधावी पुत्र-पुत्रियों को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
03. बैंक के प्रथम अध्यक्ष स्व.श्री अवधूत विनायक कविशवर जी की स्मृति में ‘‘राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता’’ अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में
       भाग लेने वाले प्रतिभावान खिलाडियों को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
04. बैंक की उपाध्यक्षा स्व.श्रीमती उषा कदम की स्मृति में ‘‘उत्कृष्ट शिक्षक / शिक्षिका सम्मान योजना’’ अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय/ प्रशंसनीय
       कार्य करने वाले अंशधारी शिक्षक/शिक्षिकाओं को शॉल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
05. बैंक की ओर से, गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट/उल्लेखनीय/प्रशंसनीय कार्य करने वाले बैंक अधिकारी/ कर्मचारियों में से 01.श्री अजय खनगन, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी 02. श्रीमती अंजली मिश्रा, शाखा प्रभारी भेल 03 सुश्री महिमा जॉर्ज सहायक ग्रेड lll एवं प्रकाश शिंदे भृत्य को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।