|
|
|
|
|
ऋण योजनायें |
|
|
|
|
|
|
अचल संपत्ति के बंधक के विरुद्ध सावधि ऋण/ अधिविकर्ष (मार्टगेज ऋण योजना)
आवास निर्माण/ क्रय/ खरीदी/ सुधार/ मरम्मत आदि हेतु ‘‘घरौंदा गृह ऋण’’ योजना
कार ऋण योजना
मेडिकल प्रेक्टिषनर्स (डाॅक्टर्स) के लिये ऋण योजना
व्यवसायी हितग्राहियों को दुकान क्रय करने हेतु ‘‘सदगुरु बैंक शाॅपी’’ ऋण योजना
वेतन के विरुद्ध अधिविकर्ष सीमा योजना
स्वर्ण आभूषण के तारण पर ऋण/ अधिविकर्ष सीमा
SME अंतर्गत लघु उद्यमियों को सावधि ऋण एवं साख सीमा ऋण योजना
चिकित्सा एवं औषधौपचार व्यय हेतु ऋण योजना
विवाह कार्य, उपनयन /मुण्डन या अन्य धार्मिक कार्य हेतु ऋण
अंशधारी पेंशनर्स (वरिष्ठ नागरिक) के लिये ऋण योजना
शैक्षणिक ऋण हेतु ‘‘ज्ञान ज्योति’’ योजना
ट्रांसपोर्ट आॅपरेटर का परिवहन/वाहन के क्रय हेतु मध्यावधि ऋण योजना |
 |
|
|
|
|
|
|
सुलभ ऋण योजना
बैंक द्वारा अपने अंशधारी सदस्यों के लिए उनकी आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तुरंत ऋण सुविधा उपलब्ध करने के उदेश्य से सुलभ ऋण योजना प्रारंभ की गई है । जिसके तहत राशि रू 1.00 लाख तक का ऋण न्यूनतम व्याज दर 12.75 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है । इस योजना का लाभ वे सभी अंशधारी सदस्य ले सकते है जिनके पास आय का नियमित स्त्रोत है । इस योजना के अंतर्गत आवेदक को आयु 21 वर्ष या उससे अधिक परंतु 70 वर्ष से अधिक न हो को भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है । बैंक के अंशधारी सदस्यों से निवेदन है कि उक्त योजना का लाभ उठायें । |
|
|
|
|
|
|
हमारी विशेषताऐं
पारदर्शी कार्यप्रणाली - कोई परोक्ष अथवा छुपा हुआ शुल्क नहीं।
न्यूनतम औपचारिकताओं के साथ शीघ्र ऋण स्वीकृति।
ब्याज की गणना प्रतिदिन घटते शेष पर।
किफायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध ।
त्वरित ऋण स्वीकृति हेतु शाखा प्रबंधक / ऋण समिति को ऋण स्वीकृति के अधिकार प्रत्यायोजित। |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|