| 
 | ||||||||||

| 
 | ||||||||||

| अध्यक्ष का संदेश | |||||
| मैं, बैंक के संचालक मंडल की ओर से बैंक के सभी सम्माननीय अंशधारी सदस्यों, ग्राहकों, शुभचिंतकों तथा बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन करता हॅूं। 
 वर्तमान में बैंक कोर बैंकिंग अंतर्गत अपने ग्राहकों को राष्ट्रीय स्तर पर स्टेट बैंक के माध्यम से एटीएम के साथ ही एस.एम.एस. सुविधा भी जारी है तथा बैंक अपने ग्राहकों को शीघ्र ही मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग एवं ई-कार्मस की सुविधा प्रदान करने जा रही है। 
 हम प्रयासरत है कि बैंक अतिशीघ्र शड्यूल बैंकों की सूची में सूचीबद्ध हो। इस हेतु मैं, बैंक के समस्त सम्मानीय अंशधारी सदस्य एवं ग्राहकों से आशा करता हंॅेू कि वे इस हेतू हमेशा की तरह आगे भी बैंक को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते रहेंगे। 
 धन्यवाद् । शुभचिंतकों | 
 | ||||
|  | |||||